XAMPP – Local Web Server Configuration for JSP – XAMPP अपने आप में काफी अच्छा Local Web Server है, जिसे Install करके हम बड़ी ही आसानी से बिना किसी तरह का Configuration किए हुए Tomcat Server को Setup कर सकते हैं,
क्योंकि XAMPP Installation Wizard विभिन्न प्रकार के जरूरी Configurations स्वयं ही कर देता है साथ ही हमें एक XAMPP Control Panel भी Provide करता है, जिसका प्रयोग करते हुए हम बड़ी ही आसानी से Apache Web Server, MySQL Database Server, FileZilla Uploader, Mercury EMail Server व Tomcat Server को एक Single Screen के माध्यम से Control कर सकते हैं क्योंकि XAMPP इन सभी को हमारे Computer System पर एक Single Package के रूप में Install कर देता है।
XAMPP Web Server को Download, Install व Setup करने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप https://www.bccfalna.com/xampp-setup/ पर Online प्राप्त कर सकते हैं। फिर भी जब XAMPP को अपने Local Computer पर Install कर लिया जाता है, उसके बाद इसके Control Panel को Run करने पर ये हमें निम्नानुसार दिखाई देता है-
इस Dialog Box पर दिखाई देने वाले विभिन्न “Start” Buttons को Click करके हम Apache, MySQL, FileZilla, Mercury या Tomcat Servers को Start कर सकते हैं और जैसे ही हम किसी Specific Service को Start करते हैं, उसके साथ Associated “Admin” Button Activate हो जाता है। जैसे-
इस चित्र में हम देख सकते हैं कि हमने Tomcat Server को Start कर दिया है, इसलिए इसके साथ Associated Admin Button भी Activate हो गया है और यदि हम चाहें तो इस Button को Click करके निम्न चित्रानुसार Web Browser द्वारा अपने Tomcat Server की Configurations को देख व Set कर सकते हैं-
इतना ही नहीं, इसी Control Panel पर दिखाई देने वाले “Config” Button को Click करने पर निम्न चित्रानुसार एक Popup Menu Display होता है, जिस विभिन्न प्रकार के Options होते हैं। इन Options को Click करके हम Tomcat Server की विभिन्न Configuration Text Files को Open कर सकते हैं और उनमें वांछित Changes करके उन्हें Save कर सकते हैं-
इस तरह से यदि Tomcat Server को Manually Install करके विभिन्न प्रकार के Configurations करने के स्थान पर XMAPP Server को Install किया जाए तो बिना किसी परेशानी के एक Pre-Configured Local Tomcat Server Install किया जा सकता है, जिसे Use करना तुलनात्मक रूप से अधिक आसान होता है, क्योंकि हम हमारे Web Application के लिए जरूरी विभिन्न Most Used Servers को एक Single Control Panel Screen द्वारा Handle कर सकते हैं।